Neemuchhulchal (रिपोर्टर सुरेश नायक)✍️✍️ निम्बाहेडा गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति तथा राजस्थानी संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएंगे जिसकी रिहर्सल भी करवाई जा रही है! भारत के इतिहास में सबसे अहम दिनों में से एक गणतंत्र दिवस भी है। प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पूरे देश में मनाया जाता है। इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ और आजादी के बाद भारत देश एक लोकतांत्रिक देश बन गया। गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाया जाता है। स्कूल, कार्यालयों मैं भी ध्वजारोहण की तैयारियां जोरों पर की जा रही है और कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किए जाएगा इस मौके पर देशभर के स्कूलों में जश्न मनाया जाएगा। स्कूलों में देशभक्ति से जुड़े रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया भी दी जाएगी ! जिसमें छात्र छात्राएं उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लेकर के अपनी तैयारी कर रहे हैं! निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के लिए बालक बालिकाएं पिछले कई दिनों से शहीद स्मारक मैदान पर पी.टी.,परेड व लेजिम्स का निरंतर अभ्यास कर रहे है । पी.टी.350,लेजिम्स में 150 व परेड में लगभग 200 बालक/भाग ले रहे है । नगर के निजी व सरकारी विद्यालयों के बालक/बालिकायें बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है । व्याख्याता शरीरिक शिक्षक राजेश ओझा,तेजपाल जणवा,राधेश्याम तेली,माधव लाल जाट,सीमा अग्रवाल आदि तैयारी करवा रहे है । कल गणतंत्र दिवस की सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जाएगा!