Neemuchhulchal (दौलत मेघवाल की रिपोर्ट) ✍️✍️ नीमच जिले के मुख्यालय करीब मनासा तहसील के गांव गणेशपुरा में आज 26 जनवरी के उपलक्ष में सुबह प्रातः प्रभात फेरी गांव के मोहल्ले पीपली चोक अंबेडकर चोराया से होते हुए गांव में लोगो ने स्वागत किया फेरी गांव में होकर ग्राम पंचायत पहुंची जहा पंचायत स्टाफ सचिव मदनलाल शर्मा सहायक सचिव पंकज दानगढ सिविल हॉस्पिटल से आलोक शर्मा डॉक्टर आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी स्टाफ उपस्थित थे इव फेरी स्कूल पहुंची जहा राष्ट्रीय गान का गायन किया व ध्वजा फहराया इव ma सरस्वती की पूजा अर्चना की इस मौके पर शाला अधक्ष्य मोहनलाल मेघवाल पूर्व सरपंच भेरुलाल मेघवाल ग्रामीण जन शाला सभी स्टाफ कन्हैया लाल चंदनिया महेश चंदेनिया पंवार सर तुलसीराम सर आदरणीय मैडम जी उपस्थित थे प्रोग्राम दौरान नृत्य कला का अयोजन हुआ राष्ट्रीय गीत का आयोजन भी हुआ ।