Neemuchhulchal (महेंद्र सिंह राठौड़ की रिपोर्ट)✍️✍️ सिंगोली:- 75 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से सिंगोली में मनाया गया प्रात: 7:30 सभी शासकीय अशासकीय शिक्षण संस्थानो सहित राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद,सभी बैंक , एवं भाजपा कांग्रेस कार्यालयों पर गणतंत्र दिवस पर झंडा वंदन किया गया व राष्ट्रगान किया, तत्पश्चात समस्त शासकीय अशासकीय शिक्षण संस्थाओ के स्कूलों के विद्यार्थियों का चल समारोह हाथ में तिरंगा लिए देशभक्ति राष्ट्र भक्ति के नारे लगाते हुए प्रमुख मार्गो से होता हुआ नगर परिषद द्वारा नवीन खेल मैदान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पहुंचा जहां नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन द्वारा ध्वजारोहण किया गया व पुलिस के जवानो ने सलामी दी व राष्ट्रगान हुआ सभी शिक्षण संस्थाओं विधार्थियो द्वारा अलग-अलग आकर्षक वेशभूषा में सज कर परेड निकाली गई वही पुरे परेड समय बबलू शर्मा के नेतृत्व में जय घोष की धुन भी आकर्षण का केंद्र रही स्कुली छात्र-छात्राओं ने धार्मिक, सामाजिक ,देशभक्ति कौमी एकता ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, म्यूजिक पर मंत्र मुक्त कर देने वाली एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव के संदेश का वाचन नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा किया गया वह सभी अतिथियों द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष के साथ शांति संदेश के रूप में हरे सफेद व केसरिया रंग के गैस गुब्बारो को आकाश में उड़ा शांति का संदेश दिया गया आभार प्रकट नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ ने किया एवं मंच पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं नगर परिषद पार्षदों ने शिक्षण संस्था विधार्थियो को शील्ड प्रमाण पत्र पारितोषिक देकर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र जोशी, कुंज बिहारी कारपेंटर ने किया झण्डा वंदन कार्यक्रम व्यवस्था में कपील राजावत एवं सोनू तिवारी की सराहनीय भुमिका रही इस अवसर पर मंचासीन मुख्य अतिथि तहसीलदार भगवान सिंह ठाकुर,पुर्व विधायक दुलीचंद जैन, भाजपा जिला मंत्री अशोक सोनी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता राजकुमार मेहता ,भाजपा महिला मोर्चा पिंकी सोनी,भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़, सांसद प्रतिनिधि निशान्त जोशी,दिनेश जोशी,बनवारी जोशी सहित नगर परिषद सीएमओ राजकुमार ठाकुर सहित पार्षद ,कमल शर्मा,सुनील सोनी, निसार पठान, राजेश भण्डारी,जीवन बलाई, लीना सेन, लता देवी, सुशीला विश्नोई,संतोषबाई सुतार,पारी बाई सुतार अंतिमबाला शर्मा, फरीदा बी,गीता बाई एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप जैन, बाबु लाल शर्मा,हरीश शर्मा, अतुल मेहर, मुकेश माहेश्वरी,महेंद्र सिंह राठौड़ व नगरवासी, कर्मचारी, शिक्षक,शिक्षिकाऐ आदि उपस्थित थे रैली के दौरान पुलिस प्रशासन सिंगोली की टीम ने मुस्तैद रहकर ट्रैफिक व्यवस्था को सम्भाल रैली में बिना किसी व्यवधान के अपना श्रैष्ठ योगदान दिया