Neemuchhulchal (रिपोर्टर मुकेश राठौर) ✍️✍️ गांधीसागर ,मंदसौर 26 जनवरी 2024 श्री संस्कार पब्लिक स्कूल गांधीसागर ने आज दिनांक 26.01.2024 को 75 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में श्री सूरज प्रकाश जी नकडा (सेवानि.कर्म.) द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में झण्डारोहण किया गया। तत्पश्चात् विद्यालय की महिला स्टॉफ व विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय डायरेक्टर दुर्गेश मीणा ने बताया कि विद्यालय ने बहुत कम समय में अच्छी प्रगति की है, जिसके लिए उन्होंने विद्यालय के शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक स्टॉफ की मेहनत की प्रशंसा की। उन्होंने आगे बताया कि विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन सही समय पर एकेडमिक केलेण्डर के अनुरूप होता है व इसी के साथ संविधान निर्माण की विस्तृत जानकारी भी दी। तत्पश्चात् विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका गीता वधवा द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक स्टॉफ के साथ-साथ विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया l