logo

सम्मानीय सभी हिंदू भाइयों से मेरा एक विषेश विनम्र अनुरोध है कि हम हमारी सरकार तक यह संदेश पहुंचाए

Neemuchhulchal (रिपोर्टर महेंद्र सिंह राठौड़)✍️✍️ सम्मानीय सभी हिंदू भाइयों से मेरा एक विषेश विनम्र अनुरोध है कि हम हमारी सरकार तक यह संदेश पहुंचाए की कोई भी व्यापारी एवं दुकान वाला हमारे अराध्य भगवान श्रीराम की फोटो लगी हुए पत्रिका के कागज पर किसी भी प्रकार का व्यापार और भगवान छपे हुए अख़बार पर कोई भी खाद्य सामग्री ना बेचे क्योंकि ऐसा करने से हमारे आराध्य देव के फोटो कचरे और डस्ट बिन मे जाते है जिससे हम सभी के आराध्य भगवान का और हम सभी के धर्म का और हमारी सनातन संस्कृति का भी अपमान होता है। अतः इस प्रकार से हमारे आराध्य के अपमान करने वालो पर हमारी सरकार कोई विषेश और ठोस कानून बनाए जिससे हमारे आराध्य देव का अपमान ना हो। धर्म,सनातन,संस्कृति हित में जारी जय हिंद,जय भारत जय सियारा

Top