Neemuchhulchal ✍️ (रिपोर्टर-अनिल कुमार लक्षकार) राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा विकासखंड जावद में डीपीसी श्रीमती किरण आंजना के दिशा निर्देश में माध्यमिक शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 जावद में बीआरसी श्री राज बहादुर सिंह शक्तावत एवं प्रशिक्षण प्रभारी घनश्याम मेघवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मास्टर ट्रेनर श्री नरेंद्र सैन, सुश्री स्वेता बैरागी, श्री ओमप्रकाश भट्ट, श्री रूप कुमार टांक के द्वारा कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों को सेवाकालीन प्रशिक्षण प्रतिदिन 10:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित किया गया इसमें लगभग 300 माध्यमिक शिक्षकों के द्वारा दिनांक 8 जनवरी से 2 फरवरी तक चार बैच में शिक्षकों को पांच- पांच दिनों का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया। यह प्रशिक्षण की मूलत: विषय वस्तु जनरल पेडागोजी पर रोचक रणनीतियों एवं तकनीकों पर आधारित है। इस प्रशिक्षण में विद्यार्थी के अंदर पढ़ाई में रुचि कैसे उत्पन्न हो तथा छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास कैसे हो इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को कक्षा में विद्यार्थियों की सक्रियता को प्रभावी बनाने हेतु नवाचारी तकनीकों रणनीतियों के साथ- साथ शिक्षक विद्यार्थियों के संबंधों को सुदृढ़ करने के लिए सकारात्मक और नवीन दृष्टिकोण प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण से राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर साझा समझ बनाने के साथ-साथ शिक्षण प्रक्रिया मैं टेक्नोलॉजी को विकसित करने का लक्ष्य भी रखा गया है साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार स्कूलों में कक्षा के वातावरण और संस्कृतियों मे अमूल - चूल परिवर्तन करने का प्राथमिक लक्ष्य है। प्रशिक्षण से शिक्षकों की क्षमताओं की अधिकतम स्तर तक बढ़ाने का प्रयास किया गया है ।