Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मुकेश राठौर) पारिस्थितिक तंत्र में आद्रभूमि के महत्व को समझाया नीमच 2 फरवरी 2024, विश्व आद्रभूमि दिवस के अवसर पर वन विभाग नीमच द्वारा शासकीय कन्या् उच्चतर माध्ययमिक विद्यालय, नीमच सिटी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली छात्राओं को आद्रभूमि के महत्व के संबंध में जागरूक किया । यह जागरूकता शिविर वनमण्डलाधिकारी नीमच एस.के. अटोदे एवं उपवनमण्डलाधिकारी नीमच दशरथ अखण्ड के निर्देशन में सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम में रेंजर शरद जाटव द्वारा छात्राओं को विश्व आद्रभूमि दिवस की पृष्ठभूमि तथा पर्यावरण एवं पारिस्थिति तंत्र में आद्रभूमि के महत्व, उनके संरक्षण को विस्तांर से समझाया, साथ ही आद्रभूमि पर मानव निर्भरता पर भी प्रकाश डाला। इस जागरूकता कार्यक्रम में वन विभाग नीमच की ओर से रेंजर शरद जाटव, डिप्टी रेंजर रमेश प्रजापति, वनरक्षक अब्दुल सलाम तथा शासकीय कन्या उच्चरतर माध्यंमिक विद्यालय, नीमच सिटी के प्रचार्य बालकृष्ण बनोधा, शिक्षिका रेखा रानी, शिक्षा शर्मा समेत अन्य शिक्षकगण व स्कूली छात्रायें शामिल हुई ।