Neemuchhulchal ✍️✍️ (चचोर से दशरथ माली की रिपोर्ट) भमेसर। तहसील रामपुरा ।जिला नीमच। मध्य प्रदेश। भ्रष्टाचार में लिफ्थ पंचायत का चारों ओर हो रहा विरोध। एक तरफ पंच तो दूसरी तरफ गांव की महिलाए कर रही है विरोध। जिस तरह से आप देख सकते हो कि भ्रष्टाचार में इतनी मग्न हो चुकी भमेसर पंचायत की आम जनता का सरपंचा सचिव के ऊपर कोई असर नहीं हो रहा है। किस तरह से गांव में गंदगी, पानी, साफ सफाई , और सीसी रोड की कोई व्यवस्था नही कर पा रही हैं ।वहीं एक मोहल्ला ऐसा जहां बरसों से आज तक कोई विकास नहीं हुआ है। गांव की महिलाएं आगे आई अपनी समस्याएं बताने के लिए। इस पंचायत के मुखिया भी महिला ही है ।उसके बावजूद भी इस गांव का विकास नहीं हो रहा है आखिरकार महिलाओं को मीडिया के सामने आकर अपनी समस्याएं बताना पड़ी। क्योंकि बरसों से इस मोहल्ले में सीसी रोड़ नही बना और गंदगी अपनी चरम सीमा पर हैं और पंचायत है कि इस और कोई ध्यान नहीं दे रही हैं। आइए बात करते है आम जनता से क्या कुछ कहा उन्होंने,,,