logo

मोहल्ले की समस्या और चचौर पंचायत आ रही है सुर्खियों में

Neemuchhulchal ✍️✍️ (चचोर से दशरथ माली की रिपोर्ट) चचोर। तहसील रामपुरा। जिला नीमच ।मध्य प्रदेश। ग्राम पंचायत चचोर में विकास के नाम पर तो कुछ नहीं हो रहा है। बाकी गंदगी का अंबार ऐसा है । गंदगी कचरा कही भी देखने को मिल जायेगा। समय-समय पर साफ सफाई भी नहीं हो रही है और नालियां भरी पड़ी रहती हैं। चचोर से लोटवास रोड पर आप कभी भी देख सकते हो पूरी सीसी गंदगी से भारी पीढ़ी मिलती हैं जहां स्वच्छता परिसर की धजिया उड़ा रही है ।ग्राम पंचायत में एक मोहल्ला एक ऐसा है जिसकी समस्या लगभग 20 सालों से वैसा का वैसी ही है। जैसे 1947 में जी रहे थे ।वैसे आज भी यह मोहल्लेवासी जी रहे हैं। इन्होंने पहले भी मीडिया का सहारा लिया फिर भी ग्राम पंचायत मूकदर्शक होकर देख रही है। समस्या जैसी की जेसी ही है। आखिरकार पूरे मोहल्ले वासियों ने दोबारा फिर मीडिया के सामने आकर रूबरू हुए और बताई अपनी समस्या पर पंचायत है। कि इस मोहल्ले की ओर देखने को तैयार नहीं है क्योंकि यहां पर चारों तरफ गंदगी ही गंदगी और ना ही इस मोहल्ले में सीसी रोड बना है ।जबकि पूरे गांव में हर एक मोहल्ले में सीसी बन चुकी है। और यह मोहल्ला बिल्कुल बस स्टैंड के नजदीक होते हुए भी यहां पर कोई सीसी रोड नहीं बनाया है। और ना ही नालियां बनी हुई है। रह वासियों का कहना है कि हमें इस धुल कण और गंदगी के भंडार से छुटकारा कब देगी ग्राम पंचायत । यहां तो सरपंच और सचिव की मनमानी हो रही है । आइए बात करते हैं मोहल्ले के रहवासी प्रकाश मीणा क्या कुछ कहते हैं,,,,

Top