Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) फरवरी का महीना आ गया है ऐसे में फरवरी के महीने में ही परीक्षाएं शुरू होने वाली है। क्या पूरे मध्य प्रदेश में सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है जहां सभी परीक्षा केन्द्रों में यह प्रभावी रहेगी। वही उमरिया में माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी की परीक्षा बुधवार 5 फरवरी से शुरू होगी और 28 फरवरी बुधवार तक चलेगी। जहा परीक्षा केंद्रों में अनधिकृत प्रवेश रोकने और कानून शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर परीक्षा केंद्रों से 100 मीटर तक धारा 144 लागू की गई है। आपको बतादे की जिला कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने परीक्षा केंद्रों की 100 मीटर की परिधि में 5 फ़रवरी से 28 फरवरी तक धारा 144 लागू कर दी गई है। वही इस दौरान कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्रों की 100 मीटर की परिधि के समीप किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र नहीं लिया जा सकेगा।