logo

चचोर के शासकीय विद्यालय के 12वी छात्र छात्राओं का विदाई समारोह हुआ आयोजित

(ब्यूरो रिपोर्ट-अजीमुल्ला खान) रामपुरा। शा उ मा वि चचोर दिनांक 27/02/2023 कक्षा 12वीं के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह विद्यालय के प्राचार्य श्री नाथूलाल दाहिमा के सानिध्य में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय बापूलाल जी रावत (भूतपूर्व प्राचार्य) तथा विशेष अतिथि शेख पयाम उद्दीन सर उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्री दशरथ सोनार्थी ने किया। कक्षा बारहवीं के छात्र/छात्राओं द्वारा अच्छे विचार प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के शिक्षक साथी आदरणीय सुरेश चौहान, श्री मनीष रावलिया, सुश्री ओमलता रारोतिया, श्री मुकेश रावलिया, श्री समरथ दाया, श्री पवन माली, श्रीमती पूजा पिपलीवाल, श्रीमती मेहरबानो खान,श्री नीलेश मालवीय, श्री परमेश्वर सालवी ,श्री डालूराम मेघवाल, श्री इनुस मंसूरी, भावना मैडम, श्रीमती ज्योति मैडम, श्री विमल लकुम ,सुश्री सेन मैडम एवं अन्य स्टाफ साथी उपस्थित थे। बोर्ड परीक्षा प्रभारी श्री देवड़ा जी एवं श्री पालडिया सर भी उपस्थित थे। सभी शिक्षक साथियों द्वारा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार।

Top