Neemuchhulchal ✍️✍️(रिपोर्टर मनोज खाबिया) सारस्वत ब्राह्मण समाज में कई पदों पर रह कर समाज सेवा के साथ ही श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की शाही सवारी के साथ धार्मिक आयोजन में बड़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले नगर के रेडीमेड व्यवसायी प्रहलाद चंद्र शेखर जी जोशी का अल्पायु में अचानक अल्प बिमारी में 63 वर्ष करीब की आयु में निधन हो गया। आपकी अंतिम यात्रा निवास स्थान से निकली गयी। आप हंसमुख स्वभाव के होकर सारस्वत समाज के पूर्व अध्यक थे आपके दुखद निधन पर सैकड़ों समाज जनों व समाज सेवियों की उपस्थिति शव यात्रा में रहीं।मुक्तिधाम पर आपकी चिंता को मुखाग्नि भाई विजय कुमार,पुत्र पियुष ,मंयक भतीजे गौरव व परिजनों ने दी उक्त अवसर पर सभी ने शोक संवेदना व्यक्त कर ् सैकड़ो नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।