logo

भाजपा के गांव चलों अभियान के तहत बूथ स्तर घर घर पंहुच रहे कार्य कर्ता

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मनोज खाबिया ) भारतीय जनता पार्टी के घर घर जाकर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिलें और प्रत्येक घर पर पहुंच कर कार्यकर्ता आम जन से जुड़े। इसके तहत गांव चलो अभियान मध्य भाजपा संगठन ने प्रदेश भर में गांव गांव पहुंच कर प्रवासी कार्य क्रम के तहत बूथ क्रमांक 168,171,172,173 कुकडेश्वर में जाकर भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं घर-घर जाकर संपर्क किया जिसमें मुख्य रूप से विस्तारक प्रवासी मनोहर राठौड़ सरपंच प्रतिनिधि,भरतसिंह गुर्जर सरपंच प्रतिनिधि,भगतराम गरासिया,पार्षद प्रतिनिधि लोकेश मोदी,भाजपा के वरिष्ठ वर्दी चंद मालवीय ने उक्त बुथ केन्दों पर जाकर घर घर सम्पर्क किया व चौपाल लगाकर भाजपा के प्रत्तक अनुरुप सम्पर्क किया उक्त अवसर पर लक्ष्मीनारायण मालवीय, डॉ राजाराम खुंवार,छगन खुंवार,गोपाल, रामलाल धनगर,गोपाल धनगर,राजु मालवीय,राहुल मेघवाल,विनोद राठौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम के दौरान विस्तार मनोहर राठौड़ ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यों की आमजनों द्वारा सराहना की जा रही हैं ।

Top