logo

भारत विकास संकल्प यात्रा दुसरे चरण में नप कुकडेश्वर पंहुची

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मनोज खाबिया ) आज बंसत पंचमी में मां सभी को सुखी समृद्ध बनायें आज हम नरेंद्र जी मोदी के सपने का भारत बनाने के लिए केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा भारत के प्रत्येक व्यक्ति के विकास को लेकर संकल्पित होकर विकास यात्रा पूरे भारत भर में निकाली जा रही है।इसी कड़ी में गांव पंचायत से लेकर नगरी क्षेत्रों में भारत विकास संकल्प यात्रा टु का आगाज आज कुकडेश्वर में हो रहा है उक्त बात मनासा विधायक अनिरुद्ध मारु के प्रतिनिधि के रुप में प्रद्युम्न जी मारु ने नगर परिषद के परिसर में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम में व्यक्त करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के नीमच जिले के कुकडेश्वर में भाजपा कार्यकर्ता व विभागीय कर्मचारी तो नजर आ रहे हैं लेकिन इस में जनभागीदारी नहीं है आमजन को शासन की योजनाओं का लाभ मिलें इस को लेकर यात्रा है जिसमें आम जन की उपस्थिति होना चाहिए में समस्त विभागीय अधिकारी से कहता हूं जनता को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का समुचित प्रचार कर लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उक्त अवसर पर शुभारंभ भाषण नप अध्यक्ष उर्मिला पटवा ने दिया। उज्जवल पटवा ने कहां कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति के विकास को लेकर संकल्पित होना है मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार इस क्षेत्र में नया आयाम स्थापित कर हर वर्ग के विकास को लेकर काम कर रही है सरकार की अनेक योजनाओं के माध्यम से लोगों का आर्थिक एवं सामाजिक विकास की ओर हमारी सरकार अग्रसर हो रही है मण्डल अध्यक्ष मदनलाल ने कहा सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं जैसे उज्जवला योजना जनधन खाते पेंशन योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सहित अनेको योजना है। नरेंद्र मालवीय, महेंद्र पटवा ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम का शुभारंभ सर्व प्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर मां शारदे का जन्म कल्याणक मनाया व अतिथियों ने कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय की नन्ही छात्राओं ने राम आयेंगे पर कार्य क्रम दिया व शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने ये देश है मेरा गीत पर नृत्य किया।उक्त अवसर पर मंचासीन अतिथियों में विधायक प्रतिनिधि प्रद्युम्न मारु,नप अध्यक्ष उर्मिला पटवा, उपाध्यक्ष उर्मिला पटवा,नरेंद्र मालवीय, शंकरलाल मालवीय, कैलाश मालवीय, मण्डल अध्यक्ष मदनलाल, श्रीमती मंजु सोनी, महेंद्र पटवा, उज्जवल पटवा,सुरेश मेघवाल,मदन मोर्य,मुनपा अधिकारी कमलसिंह परमार, महिला बाल विकास ज्ञानेश्वर, थाना प्रभारी जयदीप राठौर, पार्षद व भाजपा नेता उपस्थित थे कार्यक्रम स्थल पर सभी विभागीय कर्मचारी उपस्थित रह कर शासन की योजनाओं के निराकरण व आवेदन लिये गये उक्त अवसर पर हितग्राहियों को प्रमाणपत्र अतिथियों ने दिये अंत में आभार मुनपा अधिकारी कमलसिंह परमार ने माना।

Top