निंबाहेड़ा 15 फरवरी2024 निम्बाहेड़ा में यहां स्थानीय डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को सुबह बी.कॉम. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की सेमेस्टर परीक्षा प्रारंभ हुई इस अवसर पर एनएसयूआई छात्र नेताओं द्वारा महाविद्यालय में विद्यार्थियों को तिलक लगाकर मिश्री व पेन वितरीत कर शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर छात्र नेता भंवर सिंह शक्तावत,छात्र नेता नवरत्न प्रजापत,छात्र नेता सुरज मीणा राघव लड्ढा देवेंद्र चारण,समीर मीणा,विपिन आंजना, यशवंत धाकड़,सुभम सुथार,महेश सेन,शिवम् मेघवाल,करण वैष्णव,क्रिश खटीक शुभम लोहार अन्य उपस्थित थे।