Neemuchhulchal ✍️✍️ ( दशरथ माली की रिपोर्ट) कुकड़ेश्वर नगर के सब्जी विक्रेता को कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी जयदीप राठौर एवं नायब तहसीलदार नवीन सलोतत्र नगर परिषद सीएमओ कमल सिंह परमार नगर पटेल राजेंद्र पटेल के द्वारा सम्मान पूर्वक बुलाकर उन्हें कहा गया है कि आपकी जो वाजीब मांगे हैं उन मांगे को प्राथमिकता से मनाने का प्रयास किया जा रहा है आप लोग सम्मान पूर्वक सब्जी मंडी में बैठे एवं आने जाने वाले राहगीरों को ट्रैफिक जाम ना हो आप भी सहयोग करें पूर्व में पटेल ने जो खबर लगाई थी उस खबर का असर हुआ कुकड़ेश्वर नायब तहसीलदार नवीन सलोत्रा एवं कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी एवं कुकड़ेश्वर नगर परिषद सीएमओ कमल सिंह परमार तीनों जगह संयुक्त रूप से कुकड़ेश्वर नगर के सभी बेवस लाचार गरीब परिवार के सब्जी विक्रेता अपने परिवार का पालन पोषण सिर्फ सब्जी बेचकर परिवार चलाने वाले हाथ ठेला चला कर बहुत लंबे समय से नगर परिषद एवं सब्जी विक्रेताओं के बीच में वाद विवाद चल रहा था सब्जी विक्रेताओं का यह कहना है कि हमें सब्जी मंडी में जो चबूतरे नगर परिषद के द्वारा नीलाम किए गए वह चबूतरे बहुत महंगे होने की वजह से हम नहीं ले पा रहे हैं और वहां रास्ते में आने जाने की बहुत कम गुंजाइश होने की वजह से हम वहां नहीं बैठ पा रहे हैं सभी सब्जी विक्रेता एकजुट होकर शांतिपूर्वक तहसील कार्यालय नगर परिषद कार्यालय एवं थाना कुकड़ेश्वर सभी सब्जी विक्रेता सब्जी मंडी एकत्रित हुए जहां पर जयदीप राठौर की पुलिस प्रशासन की पूरी टीम तहसीलदार नवीन सलोत्रा राजस्व की पूरी टीम नगर परिषद कमल सिंह परमार की पूरी टीम एवं नगर के पत्रकार साथी गण नगर पटेल सभी ने सब्जी विक्रेताओं को आपसी समझाइस देकर अपना व्यवसाय चालू करने के लिए आग्रह किया गया उक्त जानकारी उमेश माली एवं राहुल माली ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कुकड़ेश्वर से राजू पटेल के साथ दशरथ माली की रिपोर्ट