logo

जावद बस स्टैंड पर अंधेरा

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर अनिल कुमार बैरागी) मुख्यमंत्री जी मोहन जी यादव पहली बार नीमच जिले के दौरे पर है नगर पालिका जावद भी इस जिले में आती है यहां जनता को सार्वजनिक बस स्टैंड पर हाई मास्क बंद होने से अंधेरा छाया हुआ है और मुख्यमंत्री जी के आने की खुशी में भोपाल से नीमच जिले की बाउंड्री तक हर गांव शहर रोड पर चेकिंग चल रही है जगह-जगह बिजली की व्यवस्था की जा रही है ताकि उजाला रहे रोड के गड्ढे भरे जा रहे हैं ताकि साफ सुथरा दिखे स्वच्छ दिखे वहीं दूसरी ओर जावद नगर के मुख्य बस स्टैंड पर एक तो वैसे हीसब्जी विक्रेताओं ने कब्जा कर 20 रोड पर स्थाई रूप से ठेला गाड़ी है हाथ ठेला गाड़ियों को परमानेंट लगा रखा है चारों तरफ के रेट पढ़ रहे थे जिससे जाम जैसी स्थिति हो जाती है कभी-कभी दिन में फिर रात में अंधेरा होने से कई बार ऐसी स्थिति होती है कि लोग पड़े हुए खाली सामान से टकरा जाते हैं नगरपालिका सीएमओ अपने अंदर घर देखकर कारण नगर को भी अंधेरे में रखता है सबसे मूल बात जहां बस स्टैंड पर आई मस्क लगे हुए वह पूर्ण रूप से बंद पड़े हैं इनकी शुद्ध लेने वाला कोई नहीं है इसी रूट पर नगरपालिका के सारे पार्षद कर्मचारी अधिकारी सब निकलते हैं बंद लाइट को चालू करने वाला या शुद् लेने वाला कोई नहीं जानता जनता जाए भाड़ में रिपेयरिंग के बिल बना मस्ती से अपने हाल में मत रो जनता से किसी भी कोई लेना-देना नहीं मुख्यमंत्री जी आ रहे हैं मुख्यमंत्री जी को जनता की तरह विकास के नाम पर यह लोग इसी प्रकार अंधेरे में रखते हैंजनता जागो जावद का विकास एक अंधेरी लाइट से ही पता चल जाता है मंत्री जी की बत्ती गुल क्या हुई जवाब बस स्टैंड की बत्ती गुल हो गई है

Top