logo

मुख्यमंत्री यादव के नीमच आगमन पर पोरवाल समाज ने किया पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत

Neemuchhulchal ✍️✍️ भूमि आवंटन को लेकर सोपा ज्ञापन नीमच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नीमच आगमन पर पोरवाल समाज समिति नीमच द्वारा कमल चौक पर पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच द्वारा पोरवाल समाज के आराध्य देव राजा टोडरमल जी की तस्वीर सब प्रेम भेट की एवं मांग की गई की अवकाश घोषित किया जाए। साथ ही 14 /4 विकास नगर में पोरवाल समाज के लिए प्रस्तावित भूमि को आवंटित करने हेतु ज्ञापन सोपा गया विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा राजा टोडरमल की तस्वीर को मुख्यमंत्री जी को भेंट की गई। इस अवसर पर संरक्षक बंसीलाल धनोतिया अध्यक्ष मुकेश पोरवाल प्रकाश मंडवारिया कैलाश मुजावदिया नंदकिशोर रत्नावत दिलीप पोरवाल प्रेम नारायण गुप्ता इंजीनियर गौरव पोरवाल अरविंद पोरवाल सन्तोष उदिया कैलाश वैद राजेश पोरवाल राजेश मुजावर दिया नरेन्द्र पोरवाल मुकेश डबकरा। पियूष धनोतिया दिनेश पोरवाल अशोक पोरवाल बालमुकुंद गुप्ता देवेंद्र रत्नावत सुनील धनोतिया सहित अनेक समाज जन उपस्थित थे

Top