Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर दशरथ माली) टपूकड़ा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में, विश्व स्काउट दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें स्थानीय विद्यालय की गाइड, बुलबुल और रेंजर ने भाग लिया। लॉर्ड बेडेन पावेल की जीवनी पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें भाग लेने वाली छात्राओं को संस्था प्रधान नीलम यादव ने पुरस्कृत किया। गाइड छात्राओं ने किचन, गार्डन में श्रमदान भी किया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय की गाइड रजनेश, रेखा गुप्ता, सचिन असुरुद्दीन, सहायक सचिव चेतराम सिरोलिया, सतवंती, संगीता भार्गव, रशीद खान, एस बी आई मैनेजर इंद्रपाल सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।