logo

महावीर इंटरनेशनल प्रियदर्शिनी नीमच द्वारा किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक, सेनेटरी

(रिपोर्ट- अजीमुल्ला खान) कुकड़ेश्वर-विशेष- गरिमा प्रोजेक्ट (सेनेटरी पेड वितरण) झिझक छोड़ो चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो "स्लोगन के साथ स्वच्छता व स्वास्थ्य प्रबन्धन पर कार्यक्रम आज 2023 को गरिमा प्रोजेक्ट के तहत महावीर इंटरनेशनल प्रियदर्शिनी वीरा केंद्र नीमच के तत्वाधान में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय कस्तुरबा गांधी छात्रावास कोठी में रहने वाली छात्राओं को सैनिटरी पेड वितरन व स्वच्छता व स्वास्थ्य प्रबधंन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य मीना मनावतजी ने वीराओ का स्वागत करते हुए की।आपने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों में जागरूकता आती है केंद्र की जोन कोर्डिनेटर वीरा आशा सांभर द्वारा गरिमा प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी गई । बालिकाओं को महावारी के समय की समस्या ,संक्रमण, आहार , सेनेटरी पैड यूज करने का तरीका, डिस्पोज करने का तरीका समझाया व महावारी के समय की भ्रंतियो को दूर किया। सभी बालिकाओं ने स्वच्छ रहने के लिए संस्था के सदस्यों को आश्वासन दिया। अध्यक्ष रेखा अनुराग जैन ने केंद्र की गतिविधियों की जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन केंद्र की कोषाध्यक्ष मंजु महता ने किया। समस्त स्टाफ ने करतल ध्वनि से संस्था का आभार व्यक्त किया।बेटियों ने माहवारी संबधी अपनी समस्याओ को वीराओ के साथ सांझा किया। विद्यालय की अधिकारी मीना मनावतजी मोनिका जी संजना जी मोनिका जी रजियाजी सुल्तान व स्कूल के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। साथ ही महावीर इंटरनेशनल प्रियदर्शिनी की सभी पदाधिकारी आशा सांभर रेखा जैन माया विरवाल रेखा चौधरी प्रियंका मंजु महता शोभाराम वीरवाल आदि उपस्थित रहे यह जानकारी केंद्र की अध्यक्ष रेखा अनुराग जैन ने दी।

Top