Neemuchhulchal ✍️✍️ ( दशरथ माली की रिपोर्ट ) कुकड़ेश्वर राजेंद्र पटेल पटेल संघ प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कुकड़ेश्वर नगर होगा सुंदर अमन चमन लगेगा तहसील टप्पा कार्यालय नवीन भवन बनते ही लौटेगी खुशियां कुकड़ेश्वर में लंबे समय से चली आ रही थी मांग तहसील टप्पा कार्यालय नवीन भवन बनने की जो भवन लगभग बनने को आया है क्षेत्रीय विधायक माधव मारु द्वारा करोड़ों की योजना लाकर कुकड़ेश्वर नगर को तहसील टप्पा की सौगात दी गई जो भवन आज एजेंसी पी आई यू के द्वारा नवीन बिल्डिंग का कार्य जोर-शोर से चल रहा है मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल ने कुकड़ेश्वर नगर के समस्त राजस्व विभाग के खातेदारों की ओर से विधायक जी माधव जी मारू एवं कलेक्टर महोदय दिनेश जी जैन एसडीएम पवन बारिया नायाब तहसीलदार नवीन सलोत्रा हल्का पटवारी एवं नगर पटेल एवं नगर परिषद के अध्यक्ष महोदय उर्मिला महेंद्र पटवा नगर परिषद सभी के सहयोग से सौगात मिली उस सौगात की नगर में चर्चाएं हो रही है