Neemuchhulchal ✍️✍️ ( अनिल कुमार बैरागी की रिपोर्ट ) राम जानकी मंदिर की जावद में स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 2013 सर्व अखबार नंबर रकबा 0,240 हेक्टर सर्वे क्रमांक 2019 रकबा 0. 031 सर्वे क्रमांक 2017 रकबा 0. 031 सर्वे क्रमांक20 19 रखवा 178 कुल रकबा 0.658 हेक्टर उक्त भूमि सर्वे नंबर में मंदिर की स्थित है यहां पर पुजारी आवेदन की है जिसका प्रबंध कलेक्टर नीमच मध्य प्रदेश हैपटवारी रिपोर्ट के अनुसार इस मंदिर परिसर की जमीन पर चार मकान एक टेंट हाउस का गोदाम हुआ रोड और मंदिर के बीच खाली जगह पड़ी जो मंदिर की सर्वे भूमि की है वहीं पड़ोस में सरोज छिपा के मकान के पश्चिम क्षेत्र की जमीन में बने हुए हैं यह भूमि आबादी क्षेत्र में होने के कारण नगर नगर के वार्ड क्रमांक 3 में स्थित है इसलिए नगर पालिका ऐसे अपने स्वामित्व की समझती है जबकि उनके शासकीय रिकॉर्ड में कहीं पर भी नगरपालिका की जमीन नहीं है भूमि संबंधित कोई भी दस्तावेज नगर पालिका प्रशासन न्यायालय तहसील कार्यालय एसडीएम के पास प्रस्तुत नहीं कर पाए अच्छा कलेक्टर महोदयप्रबंधक होने के नाते इस अवैध कब्जा करने वाले नगर पालिका की टीम को हटाए जनता का कहना है अगर नगर पालिका जो दुकान निर्माण कर रही है और मंदिर पुजारी जो इन्हें रोक रहा है इनके पीछे भूमाफियाओं का हाथ है कलेक्टर महोदय को चाहिए यहां कुछ खेल होने से पहले इसे खत्म कर दिया जाए ठीक है