Neemuchhulchal ✍️ ✍️ (रिपोर्टर मनोज खाबिया ) शासकीय प्राथमिक विद्यालय कड़ी बुजुर्ग संकुल केंद्र बालक उ मां वि कुकडेश्वर अंतर्गत आने वाले स्कुल की कक्षा 5 वी में अध्ययन करते बालक बालिकाओं का विद्यालय परिवार ने विदाई समारोह रखा। सर्वप्रथम मां शारदे की पूजा अर्चना शाला प्रधान अध्यापक समरथ गिरी गोस्वामी ने की उक्त अवसर पर कक्षा 5 वी के बालक बालिकाओं को कुमकुम तिलक लगाकर पुष्पहार पहनाकर सम्मानित करते हुए स्कुल स्मरण आदि पर चर्चा हुई।कक्षा 5 वी के बच्चो ने स्मृति ताजा रखने के लिए मां सरस्वती की तस्वीर स्कुल में भेंट कर अपने विचार व्यक्त किये साथ ही शिक्षा के साथ संस्कार की बात भी कही व भरोसा दिलाया कि गतवर्ष की तरह इस बार भी बोर्ड परीक्षा में सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर अपने विद्यालय परिवार व गांवों का नाम रोशन करेगें विगत वर्षो से इस विद्यालय में अध्ययन के साथ खेल कूद और अन्य गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन रहा सभी का स्नेह मिलन समारोह पूर्वक रखा गया।