(रिपोर्ट - श्रवण लुकड) जालोर। जिला कलक्टर निशान्त जैन द्वारा जिले में प्रारंभ किए गए नवाचार ‘‘अपनी आंगनवाड़ी अभियान’’ के तहत जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों के सौन्दर्याकरण व कायाकल्प किया जा रहा हैं। राज्य सरकार द्वारा चाइल्ड फ्रेंडली फर्नीचर जिले के स्कूलों में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों पर उपलब्ध करवाये गये हैं। नवाचार ‘‘अपनी आंगनवाड़ी’’ के तहत जिले में 250 नवीन आंगनवाड़ी भवन भी बनाये जा रहे हैं। अभियान के तहत जिला परिषद जालोर के निर्देशन में पंचायत समितियों के माध्यम से जिले के 150 आंगनवाड़ी केन्द्रों की मरम्मत, रंग-रोगन, खिलौनें, एलईडी टीवी, पानी की सुविधा इत्यादि के कार्य करवाये जा रहे हैं। अभियान के तहत रंग-रोगन, खिलौने, एलईडी टीवी इत्यादि उपलब्ध करवाने में भामाशाहों का सहयोग भी लिया जा रहा हैं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने मंगलवार को ग्राम पंचायत द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र मुड़तरा सिली में करवाये जा रहे जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया।