logo

एन.एस.यू.आई. ने मनाया परीक्षा उत्सव, तिलक लगाकर मिश्री खिलाकर परीक्षार्थियों को किए पेन भेंट

Neemuchhulchal ✍️✍️ (Report-Zakir Hussain) निम्बाहेड़ा 04 मार्च आज सोमवार को नगर के सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों में निम्बाहेड़ा एन.एस.यू.आई. कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने परीक्षा उत्सव मनाया। बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर मिश्री खिलाकर पेन भेंट किये एवं परीक्षाओं मे सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोमिल चौधरी एवं साजन सोनी और एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम अहीर के नेतृत्व में सोमवार को एन.एस.यू.आई. की निम्बाहेड़ा इकाई के पदाधिकारी एवं छात्रनेता दीपक धाकड़, भंवर सिंह शक्तावत, नवरतन प्रजापत, सूरज मीणा, मांगरोल सरपंच गोपाल रूल, बिनोता सरपंच ईश्वर मीणा, यशवंत सेन, शुभम भीमावत, एनएसयूआई नगर अध्यक्ष राघव लड्डा, अनिल जाट, सुनील बेनीवाल, देवेंद्र जाट, राहुल जाट, अंकित जाट, मोहित राठौड़, आदित्य पहाड़िया, कांता खटीक, लोकेश अहीर, देव अहीर, दिनेश शर्मा, भेरूलाल कुमावत, पूनम सुथार, देवेंद्र चारण, धीरज चारण, अर्जुन गायरी, धीरज कुमावत, विपुल पाटीदार, दिनेश गायरी ने विद्यालयीन छात्र–छात्राओं को तिलक लगाकर एवं मिश्री खिलाकर सभी को परीक्षाओं में सफलता की शुभकामनाएं दीं।

Top