logo

संस्कार विद्या मन्दिर मैं कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने विदाई समारोह बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया

Neemuchhulchal ✍️✍️ ( दौलत मेघवाल की रिपोर्ट ) संस्कार विद्या मन्दिर लोड़किया में कक्षा 8वी के भैया हर्षित संस्कार विद्या मन्दिर लोड़किया में कक्षा 8वी के भैया हर्षित शर्मा, अरुण, तरुण,जुनेद, तुषार राव बहन खुशी धनगर, महिमा कारपेंटर, वैष्णवी शर्मा, महिमा धनगर, दीपिका शर्मा, कोमल,मोनिका कारपेंटर, किरण, रवीना, बरखा, नेहा, सलोनी कारपेंटर,किरण इन सभी का विदाई समारोह बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद बच्चों को पुष्प माला पहनाकर विद्यालय के द्वारा गणेश जी की फोटो फ्रेम सभी को गिफ्ट देकर विदाई दी सभी बच्चों ने भी कक्षा 8 वी के बच्चों की विदाई पर अच्छे विचार प्रस्तुत किए साथ ही उन्हें बच्चों द्वारा गिफ्ट दिया विद्यालय द्वारा सभी बच्चों का सह भोज रखा गया विद्यालय के संचालक सुरेश कुमार राव और विद्यालय के स्टाफ मनोज मोड़, देवेंद्र मोड़,अभिषेक राव, नितिन राव, टीना शर्मा,माया अमराजा, पायल राठौर, रेखा चौधरी, रानी परमार, प्रीती राव सभी के द्वारा विदाई गीत प्रेरणा प्रद विदाई उद्बोधन साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई शर्मा, महिमा धनगर, दीपिका शर्मा, कोमल,मोनिका कारपेंटर, किरण, रवीना, बरखा, नेहा, सलोनी कारपेंटर,किरण इन सभी का विदाई समारोह बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद बच्चों को पुष्प माला पहनाकर विद्यालय के द्वारा गणेश जी की फोटो फ्रेम सभी को गिफ्ट देकर विदाई दी सभी बच्चों ने भी कक्षा 8 वी के बच्चों की विदाई पर अच्छे विचार प्रस्तुत किए साथ ही उन्हें बच्चों द्वारा गिफ्ट दिया विद्यालय द्वारा सभी बच्चों का सह भोज रखा गया विद्यालय के संचालक सुरेश कुमार राव और विद्यालय के स्टाफ मनोज मोड़, देवेंद्र मोड़,अभिषेक राव, नितिन राव, टीना शर्मा,माया अमराजा, पायल राठौर, रेखा चौधरी, रानी परमार, प्रीती राव सभी के द्वारा विदाई गीत प्रेरणा प्रद विदाई उद्बोधन साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई

Top