logo

निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के दो स्कूलों का पीएम श्री योजना में चयन

Neemuchhulchal ✍️✍️ विधायक कृपलानी सहित भाजपा नेताओं ने जताया शीर्ष नेतृत्व का आभार निम्बाहेड़ा। केंद्र प्रवर्तित पीएमश्री योजना के अंतर्गत द्वितीय चरण में राजस्थान के 237 विद्यालयों का पीएमश्री विद्यालय के रूप में चयन हुआ है। इस सूची में चित्तौड़गढ़ जिले के चार एवं प्रतापगढ़ जिले के पांच विद्यालयों में से निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निम्बाहेड़ा एवं गुलाबचन्द मेवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटीसादड़ी का चयन पीएमश्री योजना में किया गया है। निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के दो और विद्यालयों का इस योजना में चयन होने पर क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी सहित भाजपा नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताया है। इस अवसर पर विधायक श्रीचंद कृपलानी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि 5 सितंबर 2022 को शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने देश के हर ब्लॉक स्तर पर एक विद्यालय को मॉडल स्कूल की तर्ज पर विकसित करने की घोषणा कर पीएमश्री विद्यालय योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद जयपुर की निगरानी में केंद्र एवं राज्य सरकार की सहभागिता से राष्ट्रीय शिक्षा नीति की अनुशंसा के अनुरूप सभी स्तरों पर गुणवत्तापूर्ण समान एवं समावेशी शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित कर विद्यालयों का विकास किया जाएगा। इस योजना में विद्यालयों के चयन होने से विद्यालय के बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा तथा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ उच्च गुणवत्ता की कम्प्यूटर लेब, स्पोर्ट्स ग्राउंड, स्मार्ट क्लास आदि की सुविधा मिलेगी। निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के इन दोनों विद्यालयों के पीएमश्री योजना में चयन पर विधायक कृपलानी सहित पूर्व विधायक अशोक नवलखा, निम्बाहेड़ा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, छोटीसादड़ी नगर अध्यक्ष रामचंद्र माली सहित भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी का आभार जताया है।

Top