Neemuchhulchal ✍️✍️ लासुर माध्यमिक विद्यालय में आज भी बिना टेबल के नीचे बैठकर बच्चे दे रहे हैं एग्जाम जिसमें कहीं बच्चे टेबल पर बैठे हैं तो कुछ बच्चे नीचे ऐसा भेदभाव किया जा रहा है इस विषय में कलेक्टर एवं तहसील उच्च अधिकारी से चर्चा की गई जिसमें बताया है कि हम जांच करते हैं लेकिन अभी तक टेबल कुर्सी स्कूलों में नहीं पहुंची इससे हिसाब जाहिर होता है कि जो टीम शिक्षा विभाग एवं प्रशासन द्वारा निरीक्षण करवाना था वह अधिकारी खाना पूर्ति कर कर दी गई है जबकि मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश होते हुए भी उसका पालन जावत तहसील एवं नीमच जिले के अंतर्गत नहीं किया जा रहा है जबकि क्षेत्र विधायक द्वारा हर विद्यालय को टेबल कुर्सियों की कोई कमी नहीं छोड़ी तो फिर यह टेबल कुर्सी कहां गायब हुई जो आज बच्चों को नीचे बैठने पर मजबूर होना पड़ रहा है आखिर राज क्या है तहसील उच्च अधिकारी ईश्वर ध्यान दें रिपोर्ट जगदीश तिवारी पत्रकार