(ब्यूरो रिपोर्ट दशरथ माली चचोर)*कोचिंग सेंटर पर लगे काले कांचे हटाएं और सीसीटीवी कैमरो की नजर में रहे सेंटर - दिनेश राठौर* रतलाम की घटना के बाद भी पुलिस ने नगर में कोचिंग सेंटर संचालको की नही ली बैठक मनासा रतलाम में कोचिंग सेंटर संचालक द्वारा कोचिंग की आड में महिलाओ और युवतियों के साथ की गई घटना के बाद पुलिस ने सभी कोचिंग सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए लेकिन नगर में अभी तक इस मामले में पुलिस ने कोचिंग सेंटर संचालको को कैमरे लगाने के लिए निर्देश नही दिए। निर्देश तो ठीक अभी तक पुलिस ने सेंटर संचालको की बैठक तक नही बुलाई नगर में अधिकांश कोचिंग सेंटर पर काले कांच लगा रखे है। वही सीसीटीवी कैमरे भी नही लगे हुए है कोचिंग सेंटर पर काले कांच लगाना उचित नही है। प्रशासन और पुलिस सभी कोचिंग सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और काले कांच को हटाने की कार्रवाई करे। इस मामले में जिला कलेक्टर और पुलिस अधिक्षक से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की जाएंगी। यह बात भाजपा नेता एंव पार्षद प्रतिनिधी दिनेश राठौर ने कहीं। राठौर ने कहा कि रतलाम ष्शहर में पिछले दिनो कोचिंग संचालक द्वारा जिस तरह का कारनामा किया गया वो शर्मनाक है नगर में 50 से अधिक कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे है इनके बाहर और अंदर सीसीटीवी कैमरे तक नही है कोचिंग क्लास में दरवाजे पर काले कांच लगाकर संचालको द्वारा क्या संदेश दिया जा रहा। राठौर ने पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि नगर में संचालित होने वाले सभी संचालको की बैठक बुलाकर उन्हे कोचिंग के बाहर और अंदर सीसीटीवी कैमरे लगवाने और अंदर काले काच लगाए गए है उन्हे हटाएं जाएं। साथ ही हर 15 दिन में कोचिंग सेंटर पर होने वाली हर गतिविधी की जानकारी डीवीआर पुलिस को उपलब्ध करवाएं। इससे पुलिस भी नजर रख पाऐं राठौर ने कहा कि पुलिस कोचिंग सेंटर संचालन की अनुमति की जांच करे इसके साथ ही संचालको की योग्यता के बारे में भी जांच करे राठौर ने बताया कि कोंचिग सेंटर खोलने को लेकर जो शासन की गाइडलाइन है उसके नियमो का पालन किया जा रहा है या नही इसके बारे में भी पुलिस और प्रशासन संचालको से दस्तावेज मांगे,,