logo

मालवा दर्शन संपादक राहुल जी पगारिया का कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने बनाया जन्म दिवस,

(नीमच - दिनांक 7/5/24) को मालवा दर्शन समाचार पत्र के संपादक व वरिष्ठ समाजसेवी राहुल पगारिया जी के जन्मदिवस के मौके पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) की टीम ने मालवा दर्शन कार्यलय पहुंच उनके जन्मदिवस की बधाई दे पुष्पमाला पहनाकर मिठाई खिला उनका स्वागत सत्कार किया राहुल जी पगारिया समाचार पत्र के संपादक होने के साथ-साथ एक अच्छे और सच्चे समाजसेवी के रूप में भी जाने जाते हैं जिन्होंने अपनी कलम के माध्यम से कई गरीबों और गरीब परिवारों को न्याय दिलाने के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी उनका सहयोग किया है उनका प्रयास हमेशा ज्यादा से ज्यादा गरीब असहाय व प्रताड़ित लोगों की प्रति निरंतर सहयोग रूपी बना रहता है अपने आप में वे एक बेमिसाल पत्रकार होने के साथ-साथ कलाम के एक धनी कलमकार भी है जो हमेशा सच का साथ देकर सच्चाई की जंग लड़ते हैं। इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), महामंत्री समरथ राठौर, संगठन मंत्री रोहित माली, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोहन यादव, हिंदू जागरण मंच के रोहित नरवाले, पत्रकार अर्जुन जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Top