संवाददाता - श्रवण लुकड़ जालोर. आईआईएफएल फाउन्देशन द्धारा बालिका शिक्षा पर कार्यरत संस्था सखियों की बांडी केंद्रों का जिला प्रबंधक गोविंद कुमार ने मई माह के ट्रास्क का जिले की सभी दक्षाओं को प्रशिक्षण दिया। जिससे बालिकाओं के स्तर को सुधारा जा सके और अनामांकित ,पलायन बालिकाओं को केंद्रों पर जोड़ने व शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ना आवश्यक है। इस प्रकार कलस्टर हेड रमेश कुमार ने गणित विषय के ट्रास्क को विस्तृत से अवगत कराने की ओर अधिक से अधिक बालिकाओं को संस्था से जोड़ने की बात कही। दक्षा नीता परमार ने बताया कि केंद्रों pa खेल 2 में शिक्षा पर जोर दिया जो ज्ञान से मूलभूत होती है। इस दौरान दक्षा भारती,चिंपू ,साया ,नीतू , पुष्पा, इंद्रा, रमिला ,पिंकी,रिंकू तथा जिले की सभी दक्षा ने भाग लिया।