logo

*संदीप सेन निम्बाहेड़ा सेन समाज के निर्विरोध नगर अध्यक्ष निर्वाचित !

निंबाहेड़ा / 14 मई मंगलवार 2024 को सेन समाज की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें मीटिंग की अध्यक्षता शांतिलाल सेन,भरत सेन ने की। इस मीटिंग में सेन जयंती का आय और व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया ओर जिसके बाद नगर के सेन समाज के चुनाव भी संपन्न हुए जिसमें समस्त समाज जनों ने निर्विरोध नगर अध्यक्ष के रूप में *संदीप सेन* को मनोनीत गया। जिसमें निंबाहेड़ा के *पूर्व नगर अध्यक्ष कैलाश सेन,बाल चन्द सेन,कालू सेन ने समाज के नए अध्यक्ष संदीप सेन का स्वागत किया और समाज के नए अध्यक्ष का दावित्व दिया गया।* सेन समाज संरक्षक के रूप में *बालचंद सेन एवं कैलाश सेन* को मनोनीत किया गया। नगर के वरिष्ठ हजारीलाल सेन, मदनलाल सेन,किशनलाल सेन,गोपाल सेन,आसाराम सेन अशोक चौहान, विनोद सेन (जीरन),संतोष सेन,ललित गहलोत,अशोक सेन,सुरेश चौहान, कालू सेन (गादोला), मुकेश सेन,राजेश सेन(मेलाना),रत्नेश सेन,कान्हा सेन,मनीष सेन, राजेश सेन,(भजन सम्राट) पुष्कर सेन,दीपक सेन, सुनील सेन, लक्ष्मीनारायण सेन,अंकुश सेन, विशाल सेन,संजय सेन नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई दी गई।

Top