नीमच। नीमच मंदसौर जिले के रामपुरा से होते हुए भानपुरा रोड के बीच गांधी सागर अभ्यारण पड़ता है दोनों तहसीलों को जोड़ने वाले गांधी सागर अभ्यारण रोड पर मोटरसाइकिल से सफर करना हुआ बधित क्यों की जंगली जानवर रोड पर देखने को मिल रहा है इस वजह से दोनों तरफ बैरियर पर मोटरसाइकिल बधित कर दी गई है केवल फोर व्हीलर सफर चालू है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधी सागर अभ्यारण में तेंदुए रोड के पास ही देखे जाने लगे हैं इसीलिए टू व्हीलर वाहन बाइक से गांधी सागर की तरफ ना आये। किसी पर भी हमला कर सकता है वन्य विभाग ने बाइक के लिए रोड बंद कर दिया है कृपया सावधान रहें और अपने परिचितों को भी बताए गांधी सागर बैरियल ओर रावली कुड़ी में नाके पर ही बाइक रोक दी गई है,,, कृपया सावधानी बरते जीवन अनमोल है जंगली जानवर जैसे तेंदुआ रोड के आसपास ही घूमते हुए नजर आ जाएंगे इसलिए इस रोड पर जाने के लिए टू व्हीलर वाहन का उपयोग न करें,,, ब्यूरो रिपोर्ट,,,, दशरथ माली चचोर