शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में भौतिक विभाग में एक दिवसीय उपकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया l महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम एल धाकड़ ने प्रयोगशालाओ को प्रदान किए गए उपकरणों से विज्ञान संकायों के शोध कार्यों में आनेवाले नवाचार तकनीकियों पर प्रकाश डाला l मुख्य अतिथि डॉ. गिरिराज जी शर्मा ने इस कार्यशाला में प्रयोगशाला में प्राप्त उपकरणों के बारे में और उनके उपयोग एवं शोध के बारे में विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की l महाविद्यालय के भौतिक विभाग के अतिथि विद्वान डॉ. देवीलाल सुथार ने उपकरणों के महत्व और उपयोग के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी, साथ ही भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रयोगों जैसे स्पेक्ट्रोमीटर, न्यूटन रिंग, जेनर डायोड, ट्रांजिस्टर एवं लॉजिक गेट्स के उपयोग के बारे में विस्तार पूर्वक विद्यार्थियों से चर्चा की l इस अवसर पर महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के सभी प्राध्यापक पंकज जी रसानिया, अरुण जी चौरसिया, श्रीमती प्रेरणा शर्मा एवम विद्यार्थी उपस्थिति रहे जिसका संचालन प्रो. मुकेश जी मालवीय (उप संयोजक) सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र विभाग द्वारा किया गया।