कोटा : दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर मध्यप्रदेश के रतलाम से एक मालगाड़ी कोटा राजस्थान तरफ जा रही थी। कोटा रेल मण्डल के राजस्थान झालावाड़ जिले में छतरपुरा ( झालावाड़ ) स्टेशन के पास पटरियों दौड़ती हुई एक मालगाड़ी के डिब्बों में अचानक आग धधक उठी। मालगाड़ी से आग लपटें उठती देखकर ट्रेन स्टाफ ने तत्काल ट्रेन को रोका । भवानीमंडी और रामगंजमंडी से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकलों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है.. चूंकि चलती हुई मालगाड़ी में लगी थी इसलिए हवा के कारण इसने जल्द ही दूसरे डिब्बे को भी अपनी चपेट में ले लिया। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। मालगाड़ी में आग लगने की घटना के बाद देहरादून एक्सप्रेस को रामगंजमंडी, मुंबई एक्सप्रेस को शामगढ़ में रोका गया। अन्य ट्रेनों का भी संचालन बाधित हुआ।