logo

*शोक समाचार* नहीं रहे नंदलाल जी मोयल (रामपुरा वाले) परिवार में शोक की लहर।

आज प्रात: नगर सरवानिया महाराज के स्वर्गीय श्री गंगाराम जी मोयल (पाल)के सुपुत्र एवं श्री नानुराम जी,दल्ला जी, गोपाल जी के भाई तथा कैलाश, मदन, ओमप्रकाश के पिताजी *_श्री नंदलाल जी मोयल_* (पाल) का आज सुबह 11.30 बजे निधन हो गया। वार्ड क्र.01 के निवासी श्री नंदलाल जी पाल सरल व्यक्तित्व के धनी धर्मपरायण व्यक्ति थे विगत सप्ताह अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हे नीमच के निजी चिकित्सालय मे भर्ती किया गया जहाँ उपचार के बाद भी लगातार स्वास्थ मे सुधार नही होने पर आज सुबह 11.30 बजे के लगभग उन्होंने अंतिम सास ली, आप मुख्यत् रामपुरा के निवासी थे पिछले कई वर्षो से सरवानिया मे निवास कर रहे थे, आप अपने पीछे भरा पुरा परिवार छोड़ गए है, आपके अचानक निधन के समाचार को जिसने भी सुना वह स्तब्ध रह गया, अचानक हुए इस वज्रपात से परिवार मे शोक की लहर छा गई, इनकी अंतिम शवयात्रा आज दोपहर 03:00 बजे उनके निजी निवास वार्ड क्र.01 उपरेडा रोड से निकाली जाएगी। *_नीमच हलचल परिवार की और से विनम्र श्रद्धांजलि शत शत नमन_* परम पिता परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे तथा परिवार पर हुए इस आकस्मिक वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे| ओम शांति।

Top