logo

कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने आदिवासीयों के बीच मनाया राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू का जन्मदिवस !

नीमच - भारत की सरल सहज स्वभावशील राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी जी मुर्मू के जन्मदिवस के अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) द्वारा नीमच मनासा मार्ग सिटी थाने के पीछे आदिवासियों के बीच बच्चों को फ्रूटी के पेकेट बांट बड़ों एवं मातृशक्तियों को मिठाई खिला भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी जी मुर्मू का जन्मदिन मनाया गया साथ ही राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी जी मुर्मू की पहचान से अवगत कराया! इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), महामंत्री समरथ राठौर, समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, प्रचारक दिलीप लालवानी, प्रभारी मुकेश शर्मा, सहसचिव मनोहर केथवास, हिन्दू जागरण मंच के जिला सदस्य रोहित नरवले, नगर अध्यक्ष विक्की धूलिया,नगर सचिव जयराम दासानी एवं अन्य साथीगण उपस्थित रहे।

Top