logo

कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने मनाया समाज सेवी (भाजपा नेता ) संतोष जी चोपड़ा का जन्म दिवस !

नीमच - सब के सुख दुख में हमेशा खडे़ रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी (भाजपा नेता) संतोष जी चोपड़ा के जन्म दिवस के अवसर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के द्वारा चंद्र भंवर पहुंचकर पुष्पमाला पहना मिठाई खिलाकर उनका जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), उपाध्यक्ष जगदीश बकरावत, महामंत्री समरथ राठौर,सहसचिव मनोहर केथवास, हिंदू जागरण मंच के जिला सदस्य रोहित नरवले, समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी,संगठन मंत्री रोहित माली, रवि जायसवार,नगर अध्यक्ष विक्की धुलिया, प्रचारक दिलीप लालवानी, प्रभारी मुकेश शर्मा, नगर सहसचिव जयराम दासानी उपस्थित रहे!

Top