भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ जोहिला क्षेत्रके क्षेत्रीय महामंत्री राजेश द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ,नौरोजाबाद के बीकेकेएमएस यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय में दोपहर बाद चार बजे के बाद क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष नौमीशरण यादव जी अध्यक्षता में में संपन्न हुई, बैठक में अ भा ख म संघ के मंत्री एवम एसईसीएल कंपनी के कल्याण समिति सदस्य श्रीमान महेंद्र पाल सिंह , बीएमएस के विभाग प्रमुख विभाग कटनी श्री नागेन्द्र सिंह , बीएमएस के जिला अध्यक्ष जिला उमरिया श्री कपूर चंद प्रजापति ,क्षेत्रीय संगठन मंत्री कंपनी एंसेंटिव समिति सदस्य ,एवम कोल इंडिया रिलीव फंड सदस्य मनोनीत अ भा ख म संघ के सदस्य श्री प्रदीप बघेल ,तथा क्षेत्रीय महामंत्री राजेश द्विवेदी के द्वारा मंच संचालन किया गया ,मंच में आसीन सभी जनों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया , तत्पश्चात क्षेत्रीय महामंत्री द्वारा अ भा ख म संघ की बैठक जो रांची( झारखंड) में हुई रांची बैठक में लिए गए सभी निर्णयों की क्रमशः जानकारी प्रेषित की गई जिसमे बीएमएस के सत्तर वर्ष पूर्ण होने की गौरव गाथा स्थापना दिवस 23. जुलाई वर्ष 2024.से ..23जुलाई .2025 तक पूरे वर्ष भर भारतीय मजदूर संघ के प्रमुख त्योहारों को बड़े भव्यता के साथ मनाना,जैसे स्थापना दिवस ,28 अगस्त पर्यावरण दिवस ,17 सितंबर मजदूर दिवस (विश्वकर्मा जयंती ) 14 अक्तूबर समरसता दिवस आदि आदि प्रमुख त्योहार शामिल हैं तथा यूनियन का सबसे बड़ा पर्व सदस्यता सत्यापन है जिसमे हम आप सब लोगो को आपसी मनभेद को दूर कर अपने आप के आन मान शान की रक्षा को कायम रखने हेतु यूनियन को सदस्यता में अच्छा परिणाम मिले इसके लिए सभी जनों को एकता के साथ एकजुट होकर कार्य करने की अपील क्षेत्रीय महामंत्री द्वारा की गई , सदस्यता सत्यापन में यूनियन को अच्छी सदस्यता मिले इसके लिए बैठक में उपस्थित जनों से सुझाव भी मांगे सदस्यता सत्यापन में बीकेकेएमएस यूनियन को अच्छे समर्थन के लिए उपस्थित सभी जनों के द्वारा सुझाव भी दिए गए ,जिसमे नव मनोनीत क्षेत्रीय सदस्यता प्रभारी अशोक तिवारी जी के द्वारा सदस्यता प्रभारी बनाए जाने पर संगठन के अध्यक्ष एवम महा मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किए तथा सभी उपक्षेत्रों में तुरंत बैठक करने ,बैठक में शाखा के अध्यक्ष ,सचिव समेत पूरी उपक्षेत्रीय कार्यसमिति की उपस्थित के साथ साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष और क्षेत्रीय महामंत्री की उपस्थिति जरूर रहे ,की अपील किए और सब में समन्वय के साथ एकजुटता लाने हेतु सुझाव दिए , विभाग प्रमुख कटनी और उमरिया जिला के (बीएमएस) श्री नागेन्द्र सिंह ने भी अपने सुझाव दिए तथा प्रदेश कार्यसमिति में लिए गए सत्तर वर्ष की गौरव गाथा पर प्रदेश के द्वारा लिए निर्णयों को बताए , अ भा ख म संघ के मंत्री एवम कंपनी कल्याण समिति सदस्य श्रीमान महेंद्र पाल सिंह जी ने अपने बौद्धिक में अनेक अनेक सुझाव दिए तथा आप लोगो की एकता की ताकत ही यूनियन के सदस्यता सत्यापन में कार्य आने वाली है ,इसलिए एकता के साथ एक टीम भावना के साथ एक दूसरे के सम्मान के साथ अपने अपने वचनों में मिठास लाएं ,कार्य के साथ साथ आपका व्यक्तिगत व्यवहार भी सदस्यता सत्यापन में काम आता है आदि आदि अनेक अनेक सुझाव सभी उपस्थित जनों को दिए , इसके बाद बीकेकेएमएस यूनियन को छोड़ कर चले गए कुछ लोगो की घर वापसी पर अंग वस्त्र से सम्मानित कर घर वापसी कराई गई,तथा कुछ एचएमएस ,इंटक ,यूनियन के कार्यकर्ताओ ने एचएमएस,और इंटक यूनियन का परित्याग कर बीकेकेएमएस यूनियन के सिद्धांतो को सर्वोपरि मानते हुए बीकेकेएमएस( बीएमएस)में शामिल हुए जिसमे कुल नौ तथा एक दिन पहले अर्थात दस लोगों ने बीकेकेएमएस (बीएमएस) में शामिल हुए तत्पश्चात क्षेत्रीय अध्यक्ष नौमीशरण यादव ने उपस्थित मातृ शक्ति ,उपस्थित सभी पदाधिकारियों , सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रगट करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा किए, बैठक में मातृशक्ति से महिला पदाधिकारी ,श्रीमती सविता मिश्रा,श्री मती संध्या तिवारी ,श्रीमती कविता चतुर्वेदी,श्रीमती प्रियंका सिंह ,श्रीमती अंजुला सिन्हा ,श्रीमती शकुंतला पटेल,आदि आदि तथा बैठक की समुचित व्यवस्था नव मनोनीत नौरोजाबाद उपक्षेत्र के आर एस तिवारी जी किए ,पुरुष पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं में ,दिनेश कार्यवाहक अध्यक्ष तिवारी जी, संयुक्त महामंत्री पुरुषोत्तम सिंह जी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष क्रमशः मोहम्मद फजल ,संतोष कुमार सिदार,तेजभान दाहिया,आदिआदि क्षेत्रीय मंत्री ,क्रमशः , प्रमोद श्रीवास्तव ,राममुनी सिंह,आदिआदि क्षेत्रीय ठेका प्रभारी , बीरेश मिश्रा, पिनौरा उपक्षेत्र से , के के पांडे, लालभान सिंह ,सत्येंद्र मिश्रा नौरोजाबाद उपक्षेत्र से तरुण आमाडारे,राकेश कुमार कोल,दिनेश सिंह बघेल, न आर शर्मा ,रामगोपाल वर्मा ,अमृत लाल जायसवाल,उमरिया उपक्षेत्र से अश्वनी कुमार पटेल, क्षेत्रीय मुख्यालय से राजेश जायसवाल,जुल्फकार अहमद , बिरसिंहपुर पाली से,राजकुमार खरे ,मनीष अग्रवाल ,विजय कुमार गुप्ता, नरेन्द्र साहू,आनंद बर्मन,जयप्रकाश नामदेव,हीरा केवट,राजकुमार पटेल, मोहन केवट,हरपाल सिंह, आदि सभी राष्ट्र को प्रथम मान्यता देने वाले राष्ट्र के प्रथम संगठन के त्राष्ट्रभक्त श्रमिक बीर जन भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ (बीएमएस )के क्षेत्रीय कार्यसमिति बैठक में उपस्थिति रहे ।