नीमच - जिला प्रशासन द्वारा आयोजित रक्त जांच शिविर मैं कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) की टीम द्वारा अपनी टीम व अपने रहवासी क्षेत्रों के लोगों को लेकर नंबर 2 हाई सेकेंडरी स्कूल पहुंच पंजीयन करवा ब्लड ग्रुप की जांच करवा कर अपने ब्लड ग्रुप का कार्ड भी प्राप्त किया जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ब्लड ग्रुप जांच शिविर मैं कल्याण कमलमय समर्थक समिति के सभी सदस्यो व शहरी क्षेत्रो के नागरिकों एवं स्कूली छात्र छात्राओं और शासन - प्रशासन के आला अधिकारियों तथा कर्मचारीयों को अपने - अपने ब्लड ग्रुप की जांच की जानकारी का पता चला जिसका फायदा आपातकालीन स्थिति में हर जरूरतमंद को सही समय पर उपयुक्त मात्रा में ब्लड प्राप्त कर मिल सकेगा। जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित ब्लड ग्रुप जांच शिविर के लिए जिला प्रशासन, रेड क्रॉस ब्लड बैंक व अन्य समाजसेवी संस्थाओं को भी धन्यवाद दिया जिनकी सेवा ओर सेवाभावी कार्य से शहर की जनता ने जागरूक होकर ब्लड ग्रुप जांच करवा जागरूकता का परिचय दिया। इस मौके पर कल्याण कमलमय (समर्थक समिति नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, प्रदेश संगठन मंत्री दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), महामंत्री समरथ राठौर, प्रचारक दिलीप लालवानी, भाजपा अ.सु. जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोहन यादव,अ.सु. जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष पवन भील, मुकेश जोहरी, रामचंद्र जोहरी, रोहित जायसवार, सहसचिव मनोहर केथवास, नगर सचिव जयराम दासानी,नगर अध्यक्ष विक्की धूलिया व क्षेत्रवासी गण उपस्थित रहे।