देवली कलां। दिलीप चौहान। रायपुर उपखंण्ड क्षेत्र के ग्राम देवली कलां ग्रामपंचायत में सोमवार को शिक्षण सत्र 2024-25 में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामसागर देवली कलां (501266) रायपुर, ब्यावर में अध्यनरत कक्षा 1 से 8 तक समस्त विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री जैसे - कॉफी, नोटबुक, साइंस रजिस्टर, ग्राफ,पेन ,पेंसिल, शार्पनर, रबर, स्केल, स्लेट, कलम इत्यादि। मुख्य अतिथि अणदाराम कुमावत ने कहा अपना जमा धन बेटियों को उच्च शिक्षा पर खर्च करें। अतिथि समाजसेवी आत्मप्रकाश चौहान ने कहा कि मानव विकास कार्य का मुख्य भुमिका की भी शिक्षा है शिक्षण सामग्री भामाशाह अणदाराम कुमावत पुत्र भेराराम कुमावत निवासी बेरा कतिरिया देवली कलां द्वारा दिनांक 1 जुलाई 2024 समय प्रातः 09:00 बजे स्थान रामसागर विद्यालय में विद्यार्थियों को वितरित की गई इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भामाशाह अणदाराम कुमावत, पीईईओ देवलीकलां घेवरलाल ग्रोवर ,भूराराम भाना, चिमनलाल सीरवी,भगाराम सीरवी, आत्मप्रकाश चौहान, रामेश्वरलाल चौहान, सत्यनारायण गौड, सुरेश पटेल, जयराम सीरवी, गीता देवी तथा स्टाफ बंधु रविकांत दिवाकर, पूनम सोनी, ग्यारसी कुमारी जाट, पूजा जांगिड़, पूजा पालडिया, संतोष देवी उपस्थित रहे। संस्थाप्रधान रवि कांत दिवाकर ने अतिथियों का स्वागत सत्कार कर भामाशाह का आभार व्यक्त किया।