logo

रठांजना गांव के रा. प्रा. बा. विद्यालय मे पढ़ रहे जरूतमंद बच्चों को हेल्प टू इस्माईल फाउंडेशन मिशन के तत्वाधान मे 35 बच्चों को पेन कॉपी रबर आदि पाठयपुस्तक वितरित किये !

प्रतापगढ़ जिले के रठांजना गांव में रा. प्रा. बा. संस्कृत विद्यालय में पढ़ रहे 35 जरूरतमंद बच्चों को हेल्प टू स्माइल फाउंडेशन के मिशन एजुकेशन सीजन 2 के तहत बच्चों को पाठ्य सामग्री के तौर पर कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर पहाड़ा पुस्तक आदि पाठ्य सामग्री वितरित की वही विशिष्ट अतिथि नाना लाल जी गुर्जर तथा अनुभव मेघवाल ने कहा कि हम सभी को चाहिए कि गरीब और जरूरतमंद बच्चोंं की मदद करें, ताकि वह अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर सके.संस्था संस्थापक जीवन मालवीय ने कहा कि संसाधन की अभाव में कोई भी बच्चा अपनी पढ़ाई को बीच में ना छोड़े इसके लिए वे सदैव हर जरूरतमंद बच्चों के साथ मजबूती से खड़े होकर हरसम्भव मदद करेंगे. पाठ्य सामग्री पाकर बच्चे काफी खुश थे. सभी बच्चों ने एक-एक कर के अतिथियों को अपना परिचय दिया और अंत में विधालय प्रधानाध्यापक लक्ष्मण जी गुर्जर द्वारा संस्था का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष विनोद मालवीय, सदस्य नितेश परमार विधालय स्टाप आदि प्रबुद्ध जन मौके पर मौजूद रहे !

Top