logo

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली में नर्सरी, KG1,एवं KG2 की कक्षाओं में निःशुल्क प्रवेश प्रारम्भ !

सिंगोली:- शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली में नर्सरी, KG1,एवं KG2 की कक्षाओं में निःशुल्क प्रवेश शुरू हो गया है, गौरतलब है कि पूरे मध्यप्रदेश में शिक्षा का स्तर बढाने के लिये 3061 पूर्व प्राइमरी कक्षाओं के विधिवत संचालन इसी सत्र से शुरू हो गया है।नर्सरी कक्षा के लिये आयु 3 वर्ष से 4 वर्ष , KG1 के लिए आयु 4 वर्ष से 5 वर्ष व KG2 के लिए आयु 5 वर्ष से 6 वर्ष के बीच तय की गई है।विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेन्द्र जोशी ने बताया कि सिंगोली नगर के पालक अपने अपने बच्चो को विद्यालय में निःशुल्क प्रवेश दिलाकर बच्चो का भविष्य सुरक्षित करें व बच्चो को शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे पोषण आहार एवं अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करे।

Top