जीरन जीरन वार्ड नंबर 14 में पुलिस कॉलोनी के पीछे मात्र दो गलियां बची हुई है जिन में अभी तक सीसी रोड का निर्माण ही नहीं किया गया है इसमें आए दिन गंदगी रहती है और बहुत अधिक कचरा होता है और कचरा निकालने वाले भी इन गली में कचरा नहीं निकालते हैं शायद ऐसा लगता है कि इन वार्ड में इन गली में कमीशन नहीं मिल पाएगा क्योंकि इन दोनों गली में जागरुक व्यक्ति रहते हैं इसलिए यहां के जिम्मेदारी व्यक्ति यहां का ध्यान नहीं लगाते हैं क्योंकि यहां कमीशन नहीं मिल पाएगा और यहां का निर्माण अन्य सड़कों से सही करना पड़ेगा इसी डर से यहां के जिम्मेदार व्यक्ति रोड निर्माण नहीं करवाना चाहते !