उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत हायर सेकेंडरी विद्यालय घुलघुली मे अध्यनरत छात्र एवं छात्राएं डर के साये मे पढ़ने को मजबूर है प्राप्त जानकारी के अनुसार हायर सेकेंडरी स्कूल घुलघुली से लगभग 1 किलोमीटर दूर एस ई सी एल जोहिला एरिया की कंचन ओपन माइंस संचालित है जहाँ पर कोयला के अत्यधिक उत्पादन करने के लिए हैवी ब्लास्टिंग की जाती है ज़ब कंचन ओपन माइंस में ब्लास्टिंग की जाती है तब विद्यालय में भूकंप जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है हैवी ब्लास्टिंग के कारण विद्यालय की छत से प्लास्टर टूट कर गिरते है जिससे हमेशा ही छात्र-छात्राओं के चोटिल होने का खतरा बना रहता है घुलघुली हायर सेकंडरी विद्यालय के जिस भवन मे कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12वीं तक संचालित है उस भवन की स्थिति हैवी ब्लास्टिंग के कारण काफी जर्जर हो गई है तथा विद्यालय के सभी कमरों की छत से बारिश के मौसम में पानी टपकता है इसके अलावा विद्यालय के सभी कमरों मे नीचे चारों तरफ बड़ी बड़ी दरारें आ गई है कमरों की स्थिति जर्जर होने के कारण दीवारों एवं सीलिंग से प्लास्टर हमेशा टूट कर गिरते है जिस कारण विद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं के ऊपर हमेशा खतरा बना रहता है अगर समय रहते शिक्षा विभाग नहीं जागा तो कभी भी विद्यालय में बड़ी घटना होने से इनकार नहीं की जा सकता है प्राप्त जानकारी के अनुसार हायर सेकंडरी विद्यालय के कमरों मे विद्युत प्रवाह नहीं है जिस कारण छात्र एवं छात्राओं को भीषण गर्मी मे भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसके अलावा विद्यालय में शौचालय तो बने हैं लेकिन उनमे विद्यालय प्रबंधन हमेशा ताला लगा के रखता है जिस कारण विद्यालय में अध्ययन करें छात्र एवं छात्राएं खुले मे शौच करने को मजबूर है