logo

सखियों की बांडी केंद्र पर चौपाल बैठक का आयोजन

ब्यूरो चीफ श्रवण लुकड़/ बागरा. निकटवर्ती ग्राम दीगाँव में सखियों की बांडी केंद्र पर चौपाल बैठक का आयोजन किया गया। जिसके प्रधानाचार्य पुखराज भाटी के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया। प्रधानाचार्य पुखराज भाटी ने बताया कि बालिकाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजना चलाई जा रही है। शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजना का लाभ सभी बालिकाओं को लेना चाहिए। दक्षा नीता परमार ने बताया कि केंद्र पर होने वाली समस्त गतिविधियों को जानकारी अभिभावकों को विस्तार से बताई गई, शिक्षक अर्जुन परमार ने कहा कि वर्तमान में पेड़ -पोधो के महत्व को समझते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने को बात कही तथा बालिकाओं को नियमित केंद्र पर भेजने की भी बात कही । इस दौरान बैठक में उपसरपंच अमराराम चौधरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल चौधरी , अभिभावक बाबूलाल लुकड़, उदीदेवी, बरकत खान , जेठाराम आदि बालिकाएं व अभिभावक उपस्थित रहे।

Top