logo

आईआईएफएल फाउंडेशन परबंधक ने किया सखियों की बाड़ी केंद्र नारणावास का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ श्रवण लुकड़/जालोर. आईआईएफएल फाउंडेशन द्वारा संचालित गांवों में सखियों की बाड़ी पर विजिट की गई। जिसमें नारणावास में संचालित सखियों की बाड़ी का निरीक्षण किया गया। जिसमें जिला प्रभारी गोविन्द कुमार ने केंद्र का निरीक्षण किया जिसमें केंद्र पर किए जाने वाले कार्य वह बच्चो के स्तर के बारे में जानकारी ली गई वह हिन्दी गणित अंग्रेजी व पर्यावरण में खेल खेल में कैसे सीखें बताया गया वह बालिका शिक्षा को बढ़ावा हेतु वह केंद्र पर बालिकाओं को नियमित भेजने हेतु अभिभावकों कहा गया ,जिसमें दक्षा आसी ने बच्चो को कविता करवाई गई।

Top