logo

शिक्षा सप्ताह का समापन: छात्रों में रचनात्मकता, नवाचार, नैतिक मूल्य सहित परंपरागत खेलों के प्रति रुचि की गई जागृत !

उमरिया- लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के निर्देशन अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनौदा शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम का समापन हुआ।कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य शिक्षकों एवं सागराइट्स की रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देना रहा। शिक्षा सप्ताह में व्यावहारिक ज्ञान एवं समझ और विचारशीलता में वृद्धि, भाषा, नैतिक मूल्य एवं ध्यान और एकाग्रता का विकास, भारतीय परंपरागत खेलों से परिचय व रुचि को जागृत करना रहा।कहानी के माध्यम से भाषा कौशल विकास, खेल-खेल में शिक्षा आधारित कार्यकम बालवाटिक पूर्व प्राथमिक शिक्षा, पर्यावरण शिक्षा, जीवनशैली, डिजिटल शिक्षा, व्यक्तित्व विकास, समस्या समाधान, भारतीय संस्कृति, अनेकता में एकता भारत की विशेषता एकता एवं विविधता की भवना को जाग्रत किया गया। इसी क्रम में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न रचनाओं मिट्टी की मूर्तियों एवं 3D मॉडल खिलौने बनाए गए। विद्यार्थी द्वारा नाटक गीत नृत्य के साथ सामुदायिक सहभागिता कर संपन्न किया गया।इको क्लब गतिविधि का आयोजन किया गया एवं एक पेड़ मां के नाम में मां के नाम का पेड़ लगाया गया , 28 जुलाई को सामाजिक सहभागिता दिवस के साथ अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया और पूरे सप्ताह भर चले कार्यक्रम का रंगारंग तरीके से समापन किया गया । इस दौरान विद्यालय प्रचार मैथिली शरण पांडे, शिक्षक वीरेंद्र गर्ग, जय वासवानी,तीर्थ प्रधान, योगेंद्र प्रताप सिंह उमेश डोंगरे, लखन लालू साहू , तनुजा पटेल, भावना कुमारी बृजभान प्रजापति, पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी,खुशी सेन, राहुल सिंह, विद्यालय विद्यार्थी सोनाक्षी सिंह पूर्णिमा राजनंदनी सीमा शिल्पा प्रियंका संजना सागर मुक्ति विजय काजल तनीषा प्रियंका दिवाकर वीरेंद्र एकता रागिनी संध्या व आदि छात्र-छात्र उपस्थित रहे।

Top