कुकडेश्वर :मुख्यालय से करीब 8किलोमीटर कुंडालिया रोड से लागू चिकली गुजरत की तीलसोई नदी ने लगातार बारिश होने से आज रौद्र रूप धारण कर लिया जिससे कुछ घंटे आवागमन बंद रहा आने जाने के लिए ज्यादा यही से लोग निकलते हे पर ज्यादा बारिश के कारण लोग नहीं निकले तो अच्छा है क्योंकि उफान के कारण जल्द बाजी करके लोग घटना को इल्जाम देते हे।उक्त जानकारी अनुसार बता दे की काफी सालों से यह पुल बनी हुई हे जिसकी ऊंचाई बिलकुल कम हे इसलिए ज्यादा थोड़ा पानी गिरता इसलिए नदी उफान पर जल्दी आ जाती हे उससे जाने आने वाले लोगो तो बहुत दिक्कत आती हे।