उमरिया ! जिले के नौरोजाबाद स्कूल तलैया में मैं किया गया अखाड़े में कटनी कोतमा अमलाई शहडोल उमरिया पाली नौरोजाबाद के पहलवानों ने भाग लिया एक से एक कुश्ती का का खेल हुआ इस कुश्ती का चैंपियन संदीप पहलवान कोतमा ने बाजी मारी द्वितीय स्थान पर कटनी के पदुभन सिंह इस कार्यक्रम के मुख्य रेफरी रूपलाल शंकर कोल गणेश कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में प्रमोद सिंह शैलू झाला नरेश रामाधार मिश्रा हुकुम सिंह श्रीनाथ लवानियाल गणेश बारी नगर के समस्त नागरिक की अपार भेड़ में लगातार 30 वर्षों से कुश्ती का आयोजन नाग पंचमी के दिन होता आ रहा नगर परिषद नौरोजाबाद के सहयोग से यह आयोजन हुआ !